सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बस कंडक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने बस कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच में जुटी हुई है। करनैलगंज पुलिस द्वारा मृतक बस कंडक्टर के परिजनों को भी सूचना दी गई है।
मृतक अवस्था में शव मिलने से हड़कंप
दरअसल करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भभुवा गंधपुरवा के रहने वाले 40 साल के बस कंडक्टर विजय कुमार पप्पू प्राइवेट बस पर कंडक्टर का काम करते थे और अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते थे। लेकिन शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे के पास मृतक अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मंच गया।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/unique-initiative-to-bring-happiness-to-the-underprivileged-a-wall-of-goodness-in-every-house/
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
करनैलगंज कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि बस कंडक्टर की लाश मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दी गई है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बस पर कंडक्टर का काम करता था, उससे भी पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/unique-initiative-to-bring-happiness-to-the-underprivileged-a-wall-of-goodness-in-every-house/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/unique-initiative-to-bring-happiness-to-the-underprivileged-a-wall-of-goodness-in-every-house/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube