बलरामपुर थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा की हत्या के मामले में रविवार को परिजन और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार सुबह गांव के ही युवक धर्मपाल चौहान ने छात्रा की हत्या कर दी थी, जिसके बाद रविवार को मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या के साथ-साथ दुष्कर्म की जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस ने पोस्टमार्टम तो कराया, लेकिन दुष्कर्म के संबंध में जांच नहीं की, जिससे वे आक्रोशित हो गए थे।
छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
शनिवार सुबह छात्रा अपने स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसे धर्मपाल चौहान ने गन्ने के खेत में घसीट लिया और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शव को कंधे पर लादकर भागने की कोशिश की, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि छात्रा के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव पाए गए थे। हालांकि, दुष्कर्म की पुष्टि रिपोर्ट में नहीं हुई है।
पुलिस ने ग्रामीणों को चक्का जाम से रोका
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने मामले को सही ढंग से नहीं लिया और हत्या के साथ-साथ दुष्कर्म की जांच नहीं की। रविवार को, परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें रोक लिया। इसके बाद वे गांव के रास्ते पर धरना और प्रदर्शन करते रहे। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।
तीन बजे बाद छात्रा की अन्त्येष्टि
ग्रामीणों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव और सीओ बृजनन्दन राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी और न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखकर अंतिम संस्कार के लिए शव को तैयार किया।
सीओ बृजनन्दन राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खून लगा स्वेटर और चाकू बरामद
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जानकारी दी कि कक्षा आठ की छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून लगा स्वेटर भी बरामद किया गया है। घटना शनिवार सुबह थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आरोपी ने छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीआरबी की मदद से छात्रा को अस्पताल भेजा, लेकिन वह मृत पाई गई। आरोपी धर्मपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।