बलरामपुर। नगर के बहुप्रतीक्षित झारखंडी ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर सदर विधायक पल्टूराम ने मंगलवार को लखनऊ स्थित निर्माण भवन में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता इं. अशोक कुमार दूबे से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की।विधायक पल्टूराम ने प्रमुख अभियंता को सौंपे गए मांगपत्र में बताया कि झारखंडी ओवरब्रिज के निर्माण से नगर की यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुगम होगी और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जुड़ी सभी औपचारिकताएं जिलाधिकारी बलरामपुर और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा पहले ही पूरी की जा चुकी हैं।विधायक ने यह भी जानकारी दी कि भूमि उपलब्धता, तकनीकी परीक्षण सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं, इसके बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
विभागीय कार्रवाई तेज करने का आश्वासन
इस पर प्रमुख अभियंता इं. अशोक कुमार दूबे ने ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया और कहा कि विभागीय स्तर पर कार्रवाई को तेज किया जाएगा।झारखंडी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आगे बढ़ने से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।



