अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में मंगलवार को सपा के स्टार प्रचारक और सांसद धर्मेंद्र यादव ने खिहारन गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मिल्कीपुर चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन मिल्कीपुर की धरती हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ी है और 5 फरवरी को लोग भाजपा को हराने के लिए बिना डर वोट डालने जाएंगे।सांसद धर्मेंद्र यादव ने जनसभा में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को भी घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस उपचुनाव के लिए कई सभाएं की हैं और इसके प्रभारी कृषि मंत्री बनाए गए हैं, तो उनसे पूछा जाना चाहिए कि मिल्कीपुर की जनता को छुट्टा पशुओं से कब निजात मिलेगी।
सपा के स्टार प्रचारक ने जनसभा में भाजपा को घेरा
उनका यह बयान उन लोगों के बीच गूंजा, जो मिल्कीपुर में छुट्टा जानवरों के बढ़ते मुद्दे से परेशान हैं।जनसभा में पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, तेज नारायण पांडेय, कानपुर सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान और अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताने की अपील की।
सांसद के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़
सभा में सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं की भारी भीड़ ने जनसभा के दौरान कुछ समय के लिए अव्यवस्था का माहौल पैदा किया, लेकिन इसके बावजूद जनसभा का उत्साह बना रहा।इस जनसभा में सपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने धर्मेंद्र यादव और सपा प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार समर्थन दिया।