सद्भावना आवाज़
गोंडा
गोंडा में 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सशक्त बनाने व जन जन तक उसका लाभ पहुंचाने के लिए जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले चारों तहसीलों गोंडा, करनैलगंज, मनकापुर और तरबगंज में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी।
9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है।
वहीं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद जिला न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए यह प्रचार वाहन लखनऊ से भेजा गया है। जिसको हम लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोक अदालत का जो लाभ है। मुकदमा के संबंध में निस्तारण को लेकर प्राप्त होने वाले हैं। उसकी सूचना इस प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों तक पहुंच सके। यह वाहन राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित विषयों को लेकर गांव-गांव में जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। जिसे आम जनमानस इसका लाभ उठा सके साथ ही लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराने की अपील की है।