सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
तहसील बलरामपुर सदर के बहादुरपुर में कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा रुपए लागत 161.40 लाख से निर्मित होने वाले आवासीय ट्रांसिट हॉस्टल का शिलान्यास जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोंचार के साथ किया गया। जनपद में जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए आवास की कमी को देखते हुए बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रयास करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए नए आवासीय भवन के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/run-for-unity-organized-on-the-birth-anniversary-of-sardar-patel/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-flags-off-stubble-management-awareness-vehicle/
समय-समय पर उसका फॉलोअप किया गया। जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से आवासीय भवन के लिए शासन द्वारा 161.40 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। जनपद में जनपद स्तरीय अधिकारियों के लिए नए आवासीय भवन के निर्माण से उनकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/run-for-unity-organized-on-the-birth-anniversary-of-sardar-patel/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-flags-off-stubble-management-awareness-vehicle/
जिससे सरकार कीयोजनाओं का और बेहतर क्रियान्वयन होगा।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्दे दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड व अन्य संबंधि अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/run-for-unity-organized-on-the-birth-anniversary-of-sardar-patel/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-flags-off-stubble-management-awareness-vehicle/
Follow for more updates…