सद्भावना आवाज़
बहराइच
बहराइच में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निर्देश दिए गए।मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से सम्बन्धित विभाग डैश बोर्ड का अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें, कि आपके विभाग की कौन-कौन सी योजनाएं डैश बोर्ड पर अपलोड की गयी है।उनकी अद्यतन प्रगति की स्थिति क्या है। यदि किसी योजना में प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है। उन योजनाओं की प्रगति में आपेक्षित सुधार कर विभाग से समन्वय कर फीड कराए।
रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाए
जिससे अन्य जिलों की भांति जिले को भी अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सके।डीएम ने निर्देश दिया कि डैश बोर्ड पर विभागीय सूचनाएं समय से अपडेट करें। डैश बोर्ड के जरिए विभिन्न योजनाओं की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं इसके जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने में फोन किया जाएगा। साथ ही उनके प्रोजेक्ट के प्रदर्शन के अनुसार रैकिंग और ग्रेडिंग भी दी जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ. एसके सिंह, एडीएम मनोज कुमार सागर, डीडीए एग्री टीपी शाही, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।