सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में शीत लहर को लेकर के सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जरूरतमंदों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 9 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहे रैन बसेरों की हकीकत जानने के लिए देर रात जिला अधिकारी नेहा शर्मा खुद फील्ड में उतरी औऱ बस स्टेशन, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल,में बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया।रैन बसेरों में रह रहे लोगों से गोंडा जिला अधिकारी ने जानकारी की और जरूरतमंदों को लेकर की गई व्यवस्थाओं को भी देखा साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
20 लोगों के लेटने की व्यवस्था
बनाए गए इन रैन बसेरों में नेपाल से सटे जिलों के भी लोग आकर के रात में रुकते है यह गोंडा के बस स्टेशन पर बनाया गया रैन बसेरा है, जो नगर पालिका द्वारा संचालित है। यहां पर 20 लोगों के लेटने की व्यवस्था है, यह रैन बसेरा अस्थाई है। इस रैन बसेरे में दूर दराज से काम करने के लिए आए लोग भी रह रहे हैं और उनको जिला प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।बहुत से ऐसे लोग भी इस रैन बसेरे में रह रहे हैं, जो नेपाल बॉर्डर से सटे बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से अपना काम करने के लिए गोंडा मंडल आयुक्त कार्यालय आते हैं और देर हो जाने पर घर नहीं जा पाते हैं, जो इसी रैन बसीरों में रह करके रात काटते हैं और सुबह होने पर मंडलायुक्त कार्यालय जाकर के अपने काम में लग जाते हैं।
