सद्भावना आवाज़
गोंडा।
जहां एक तरफ 20 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर गोंडा जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हकीकत देखी जा रही है। जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा शहर क्षेत्र के पास स्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर जाने के लिए सही रास्ता न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर ठीक कराने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि मतदाताओं को आने के लिए सही रास्ता बनवाया जाए, ताकि उनको दिक्कत ना हो। अधिकारियों को मतदान केंद्र के आसपास लगी झाड़ियां को साफ कर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।डीएम नेहा शर्मा को मतदान केंद्र के अंदर एक गुमटी रखी हुई दिखाई दी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को गुमटी को हटवाने के निर्देश दिए।गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने शहर के पास स्थित मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर, प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर, प्राथमिक विद्यालय खिरौरा मोहन, मॉडल प्राथमिक स्कूल मुंडरेवा कला, प्राथमिक विद्यालय मुंडरेवा माफी, प्राथमिक विद्यालय पंडरीकृपाल और प्राथमिक विद्यालय इंदिरापुरम का निरीक्षण किया गया।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/people-celebrated-martyrdom-day-remembered-immortal-martyr-bhagat-singh/
पेयजल सहित शौचालय की कराई जाए व्यवस्था
उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर और प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर तक आने जाने के लिए सही रास्ता न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर परिसर में गुमटी रखी मिलने पर अधिकारियों को हटवाने के निर्देश दिए। मतदाताओं के पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था, शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं मिली, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सारी व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाएं। मतदाताओं के आने जाने के लिए सही रास्ता का निर्माण कराया जाए और पेयजल सहित शौचालय की व्यवस्था कराई जाए।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/people-celebrated-martyrdom-day-remembered-immortal-martyr-bhagat-singh/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/people-celebrated-martyrdom-day-remembered-immortal-martyr-bhagat-singh/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube