सद्भावना आवाज़
बहराइच
बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय भवन की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही पंजीकरण काउंटर, पैथालॉजी, चिल्ड्रेन वार्ड, बीएसएल लैब, ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों व अन्य कक्ष कक्षों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके साथ तीमारदारों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मौजूद अधिकारियों को मरीजों एवं तीमारदारों की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं में सुधार लाकर शासन की मंशानुरूप आमजनमानस को चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये।पंजीकरण काउंटर के निरीक्षण के दौरान यहां पर आने वाले मरीजों की संख्या के अनुपात में उपलब्ध व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए सम्बन्धित स्टाफ तथा मरीजों की सुविधाओं के लिए विस्तार देने के निर्देश दिए। पैथालॉजी के निरीक्षण के दौरान यहां पर उपलब्ध सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया कि पैथालॉजी को और एडवान्स बनाते हुए समयबद्धता के साथ मरीजों को जांच रिपोर्ट दी जाए।
मैटरनिटी विंग के निरीक्षण के दौरान वार्ड इत्यादि का निरीक्षण करते हुए मरीजों एवं तीमारदारों से वार्ता कर चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिया कि मैटरनिटी विंग में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को और बढ़ाया जाए।इमरजेन्सी वार्ड, माइनर ओटी और वार्डों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि आवश्यकता के अनुसार एसी को बढ़ाया जाए। डीएम ने चिल्ड्रेन वार्ड के निरीक्षण के दौरान एनआरसी, पीआईसीयू व ओपीडी का निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री को सफाई व्यवस्था में और सुधार लाये जाने का निर्देश दिया। साथ ही चिकित्सालय में स्थापित फायर टेण्डर्स का सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित कराया जाए कि सभी क्रियाशील रहें।