गोण्डा। तरबगंज नगर पंचायत में शनिवार को नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी (डीएम) नेहा शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। डीएम ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और विभिन्न मुद्दों पर समाधान का आश्वासन दिया।जनता ने कार्यक्रम में आवास योजना, राशन कार्ड और पेंशन योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतें उठाईं। जितेंद्र कुमार ने आवास योजना में अनियमितताओं की शिकायत की, जिसे डीएम ने तुरंत अधिकारियों से जांच करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सीतापति, इंदु देवी और उर्मिला सिंह जैसी महिलाओं ने राशन कार्ड और पेंशन योजनाओं में समस्याएं उठाईं। डीएम ने इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का आदेश दिया।
नगर को साफ रखने की अपील
कार्यक्रम में डीएम ने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी और नागरिकों से नगर को साफ रखने की अपील की। उन्होंने स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी है।इस आयोजन में बिजली, समाज कल्याण, आपूर्ति और नगर पंचायत जैसे विभिन्न विभागों ने शिविर लगाए। इन शिविरों में नागरिकों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान तुरंत किया गया।इस कार्यक्रम में एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम विशाल कुमार, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार अनुराग पांडे और बीडीओ रवि कुमार गुप्ता ने भी भाग लिया। साथ ही, ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडे ने भी जनता की समस्याओं को सुना।डीएम नेहा शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में कहा कि इस तरह के आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी समस्याओं का समाधान समय पर और प्रभावी तरीके से किया जाएगा।