सद्भावना आवाज़
नूर आलम वारसी
बहराइच
स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह जनपद में गरिमापूर्ण तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माण्टेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतन्त्र का संकल्प दिलाया।स्वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनगिनत ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के बलिदान के नतीजे में हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अमर बलिदानियों के सपनों के भारत निर्माण में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की दिशा में किया गया हमारा हर प्रयास ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस कर बधाई भी दी।
आजादी का अमृत महोत्सव





