फसल बुवाई के इस सीजन में खेतों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डीएम पवन अग्रवाल ने सक्रियता दिखाते हुए तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम बिरहिनपुरवा और इमलिया में नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का आकलन किया और नहर के ग्रेडिएंट का मौके पर माप कर उसकी सटीकता सुनिश्चित की।निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई के दौरान नहर के ग्रेडिएंट को पूरी तरह मेंटेन रखा जाए, ताकि नहरों के टेल तक पानी पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम ने चेतावनी दी कि सिल्ट सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल बुवाई के समय पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम के निर्देश से क्षेत्र के किसानों में उम्मीद जगी है कि इस बार बुवाई के लिए पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।