सद्भावना आवाज़
करियर
एक ऐसा टूल जिसकी जानकारी धीरे-धीरे सभी के लिए आवश्यक हो रही है वो है AI यानि की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। एआई टूल का इस्तेमाल से हम किसी भी काम को कम समय में बेहतर तरीके से कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग अब दुनियाभर में बहुत ही तेजी से हो रहा है।अगर आप भी AI टूल का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए Google सर्टिफिकेट कोर्स करवाता है। आप गूगल से इन कोर्सेज को करके AI के ऑनलाइन फ्री कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आपके रेज्युमे एक्स्ट्रा करिकुलर ऐड हो जायेगा जो आपको बेहतर नौकरी दिलाने या खुद के काम में उपयोगी सिद्ध होगा।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
इमेज जनरेटर एआई
इस टूल का इस्तेमाल हाई क्वालिटी की इमेज बनाने के लिए किया जाता है। यह आपके बताये हुए निर्देशानुसार बेहतरीन इमेज को बनाकर आपके सामने कुछ ही क्षणों में रख देता है। आप भी इस टूल का इस्तेमाल करके इमेज को जेनरेट कर सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो आप गूगल द्वारा फ्री में उपलब्ध करवाए गए Image Generator AI सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं।
जेनरेटिव एआई
गूगल की ओर से एक और फ्री में कोर्स उपलब्ध करवाया गया है और वह है Generative AI Fundamentals कोर्स। आप इस कोर्स को करके AI से चीजें- कंटेंट, फोटो सहित अन्य चीजों को प्राप्त करने की बेसिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप नयी तकनीक सीख पाएंगे जो आपको अच्छी नौकरी दिलाने में और भी मददगार साबित हो सकता है।
इमेज कैप्शनिंग मॉडल
किसी भी इमेज के उपयोग के लिए उसकी कैप्शनिंग बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। बेहतर इमेज कैप्शनिंग से आपके आर्टिकल या पेज की रैंक हाई हो जाती है। अगर आप भी इसके गुर सीखना चाहते हैं तो Image Caption AI सर्टिफिकेट कोर्स गूगल से फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप किसी भी जॉब में और भी बेहतर कर पाएंगे और आपके लिए अच्छी नौकरी के और भी स्कोप खुलेंगे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
Follow for more updates…