बलरामपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 साल पहले मृतक महिला की जमीन का फर्जी बैनामा करवा लिया गया। मृतका श्याम कला के नाती की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार के ग्राम बूधीपुर नौडीहवा की है, जहां श्याम कला की मृत्यु 13 जुलाई 1998 को हो चुकी थी। मृतक महिला के नाती, वेद प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी दादी की जगह पर एक अन्य महिला, मंगला पत्नी प्रहलाद को खड़ा करके 22 नवंबर 2022 को उनकी जमीन का फर्जी बैनामा करवा लिया गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 17 दिसंबर 2024 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
फर्जी बैनामा मामले में पुलिस की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि तीन लोगों ने मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। इसमें बसंत कुमार, मंगला और रक्षाराम शामिल थे। पुलिस पूछताछ में बसंत कुमार ने बताया कि उसने मंगला को नया घर बनाने का वादा किया और उसे श्याम कला के स्थान पर खड़ा कर दिया। रक्षाराम को पेंशन दिलवाने का आश्वासन देकर उसे साक्षी बना लिया। फिलहाल, तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और मामले की गहनता से जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।