बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर और एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज प्रयागराज के बीच शैक्षिक उन्नयन, शिक्षण और शोध अनुभव को साझा करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया है।इस समझौते की जानकारी देते हुए एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने बताया कि इस MOU के तहत दोनों महाविद्यालयों के बीच एकेडमिक मटेरियल और सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही, प्रोफेसर और विषय विशेषज्ञ आपस में व्याख्यान साझा करेंगे।समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग के प्रो. एस.पी. मिश्र और डॉ. राम रहीस के साथ एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज प्रयागराज की प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह, उपप्राचार्य प्रो. मंजरी शुक्ल और शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. अरुणा त्रिपाठी उपस्थित रहे।
