सद्भावना आवाज़
दुर्गेश जायसवाल ,संवाददाता
गोण्डा।
तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत छिटनापुर रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की शाम ट्रेन से कटकर वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत छिटनापुर के नन्दा पुरवा की निवासिनी कलावती पत्नी गिरवर दयाल उम्र करीब 90 वर्ष सोमवार की शाम लगभग चार बजे अपने निजी कार्य से कुछ सामान लेने के लिए गांव से बाहर स्थित दुकान पर गई थी वहां पर उन्होंने कुछ सामान लिया और घर के लिए वापस हुईं।
परिजनों ने बताया कि वह रास्ता भटक गई और घर जाने के रास्ते पर ना जाकर वह बालपुर जाने वाले रास्ते पर गुमटी पर आ गईं और उसी समय सांय 4:40 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस जो गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही थी उसके रेल के इंजन की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना गांव में होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ गोंडा को दी गयी। जिस पर थानाध्यक्ष कटरा बाजार व चौकी इंचार्ज हलधरमऊ ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।