शहर के छावनी चौराहा स्थित एक मकान में एलपीजी सिलेंडर में गैस लीकेज होने के कारण अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे के चलते मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया और आग लग गई। ब्लास्ट की चपेट में आकर बाला जी गुप्ता की बहू शालू गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे हुई, जब अज्ञात कारणों से किचन में रखा एलपीजी सिलेंडर लीक होने लगा। सिलेंडर से गैस रिसने के बाद अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे किचन की स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हो गई। साथ ही, रेलिंग भी टूट गई। इस हादसे में शालू गुप्ता, जो कि घर के सामान निकालने की कोशिश कर रही थीं, आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं।
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि खिड़की खुली होने की वजह से आग पर काबू पाना संभव हुआ, और एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारी ने बताया कि अगर खिड़की बंद रहती तो हादसा और गंभीर हो सकता था।