बलरामपुर। किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें नई तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बताया कि सरकार कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।
गोष्ठी के दौरान कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, एनआरएलएम और प्रोबेशन विभाग सहित कई सरकारी विभागों ने जागरूकता स्टॉल लगाए। जिलाधिकारी ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दें और जो भी पात्र किसान हों, उनके आवेदन मौके पर ही भरवाएं।
मिश्रित खेती अपनाएं, आमदनी बढ़ाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ सब्जियों और फलों की खेती करें, तो उनकी आमदनी कई गुना बढ़ सकती है। मिश्रित खेती अपनाने से न केवल मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, बल्कि फसल की पैदावार भी बेहतर होती है।
योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को बताया कि सरकार फल, फूल, औषधीय पौधों और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी योजनाओं पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसलिए किसान इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी खेती को और अधिक उन्नत बनाएं।गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य सहित कई अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।