अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बड़ी नहर निवासी संतोष यादव के घर में आधी रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने संतोष यादव और उनकी पत्नी पर हमला किया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बड़ी नहर के निवासी संतोष कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 20/21 मार्च की रात करीब 12 बजे कुछ लोगों ने खुद को कुमारगंज थाने का दरोगा बताते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा। संतोष कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावरों ने दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुसकर संतोष को पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी को भी पीटा, हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश
संतोष की चीख-पुकार सुनकर जब उनकी पत्नी बचाव के लिए आई तो बदमाशों ने उसे भी पीटा। हमलावरों ने संतोष के सिर पर तमंचे के बट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए हमलावर मौके से भाग निकले।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संतोष को इलाज के लिए 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, कुमारगंज भेजा। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रोहन और अनमोल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
इलाके में तनाव, आरोपी पहले भी कर चुके हैं फायरिंग
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोहन ने कुछ हफ्ते पहले इसी जगह पर फायरिंग की थी और कई दुकानों में तोड़फोड़ कर वाहनों को नुकसान पहुंचाया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।