महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। पहली बार, श्रद्धालु एप आधारित ई-रिक्शा और ई-ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल सुगम और सस्ती लोकल ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करना है, बल्कि ग्रीन महाकुंभ के विजन को भी साकार करना है।15 दिसंबर से शुरू हो रही इस सेवा में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा और होटलों से ई-रिक्शा या ई-ऑटो आसानी से बुक कर सकेंगे। महिला ड्राइवरों द्वारा संचालित पिंक टैक्सी की सुविधा विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगी। मनमाने किराए से राहत देने के लिए प्रति किमी का किराया निर्धारित किया गया है। कॉम्फी ई मोबिलिटी द्वारा संचालित यह सेवा पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देगी। शुरुआत में 300 ई-रिक्शा और 30-40 पिंक टैक्सियां उपलब्ध होंगी। हर वाहन जीपीआरएस सिस्टम से लैस होगा और चालक व वाहन स्वामियों का सत्यापन किया गया है।ड्राइवरों को अच्छे व्यवहार और संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विदेशी श्रद्धालुओं के साथ संवाद के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट का सहारा लिया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनेगा महाकुंभ
कॉम्फी ई मोबिलिटी की फाउंडर मनु गुप्ता ने बताया कि यह सेवा महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार और सुरक्षित बनाएगी। इस पहल से न केवल वायु प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।महाकुंभ के बाद इस सेवा को अन्य शहरों में विस्तारित करने की योजना है। पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षित यात्रा की इस पहल को श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग मिलने की उम्मीद है।