सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच जिले के बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर घने कोहरे में डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया है। बस में सवार सात यात्री घायल हुए हैं। दो महिला समेत तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।प्राइवेट बस हरियाणा से बिहार के मध्य संचालित होती है। गुरुवार सुबह सवारियों को लखमीपुर की ओर ले जा रही बस मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगर चौकी के निकट पहुंची।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/competition-of-vikas-bharat-sankalp-yatra-ends-dm-along-with-sp-honored-the-winning-participants/
घायलों को बाहर निकाला
सुबह आठ बजे ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे डबल डेकर बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर चौकी इंचार्ज अरुण दिवेदी टीम के साथ पहुंचे।पुलिस ने बस से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कुछ लोग हल्के घायल हुए हैं। सीएचसी में इलाज के दौरान सुमित और एक महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/competition-of-vikas-bharat-sankalp-yatra-ends-dm-along-with-sp-honored-the-winning-participants/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/competition-of-vikas-bharat-sankalp-yatra-ends-dm-along-with-sp-honored-the-winning-participants/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube