सद्भावना आवाज़
लाइफ स्टाइल
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध को देखते हुए इन दिनों दुनिया भर की नजरें दोनों देशों पर टिकी हुई है। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर दोनों देशों को कई अन्य देशों से समर्थन मिल रहा है। एक तरफ इस युद्ध की स्थिति से तनाव का माहौल बना हुआ है। इसका असर भारत में घरेलू और अंतर्राष्ट्र्रीय बाजार पर भी पड़ रहा है।घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों में सोने की कीमत 1000 रुपये तक बढ़ गई है। इजराइल और हमास के बीच युद्ध की स्थिति बनने के कारण कीमत में अधिक इजाफा हो सकता है।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/modi-cabinet-approves-mera-yuva-bharat-platform/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/acne-is-happening-due-to-oily-skin/
सोने की कीमतों अभी आसमान तक पहुंच सकती है। बता दें कि सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 57,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम लगभग तीन हजार रुपये तक ऊपर उठ सकती है। यानी सोने की कीमत जल्द ही 60 हजार रुपये तक पहुंचने वाली है। इसका अंदेशा लगाया गया है। गौरतलब है कि जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है।
इसके साथ ही शादियों का सीजन भी आने वाला है। ऐसे में सोने की कीमत बढ़ने वाली है। वहीं कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने अंदेशा लगाया है कि एक तरफ युद्ध जल्दी खत्म होने वाला नहीं है वहीं दूसरी ओर वर्ष के अंत तक 60,500 रुपये तक सोने की कीमत पहुंच सकती है। जानकारों का कहना है कि इजराइल हमास के बीच जारी संघर्ष के कारण निवेश को सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है। इसलिए ही अचानक से सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत बीते 17 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंची है।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/modi-cabinet-approves-mera-yuva-bharat-platform/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/acne-is-happening-due-to-oily-skin/
Follow for more updates…