सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलहरी गांव में कल हुई नवविवाहिता रीना उर्फ पूजा की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।दरअसल कल 23 वर्षीय रीना उर्फ पूजा का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका हुआ मिला था। और अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकती मिली थी। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। धानेपुर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी हुई थी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/i-have-full-hope-that-the-party-will-contest-lok-sabha-elections-from-kaiserganj-brij-bhushan-sharan-singh/
बहन को भी किया प्रताड़ित
आज मृतका के परिजन राजेश कुमार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन का विवाह हिन्दू रीती रिवाज से बेलहरी गांव के रहने वाले ज्ञानचन्द पुत्र हरिलाल के साथ वर्ष 2021 में हुआ था। लेकिन पति व ससुर दहेज में मोटरसाइकिल वा सोने की चेन की मांग किया करते थे जिसको लेकर कई बार उसकी बहन को प्रताड़ित भी किया गया।इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। कल ससुरालीजनो में मिल कर बहन को मौत के घाट उतारने के बाद शव को टांग दिया और आत्महत्या करने की सूचना दे दी।
6 लोगों के विरुद्ध दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज
भाई राजेश ने पति ज्ञानचन्द, जेठ फूल चन्द, ससुर हरिलाल, सास, जेठानी, ननद व एक अन्य समेत छः लोगो के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।धानेपुर थाना अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि मृतका रीना उर्फ पूजा के भाई की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले में पोस्टमार्टम के साथ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/i-have-full-hope-that-the-party-will-contest-lok-sabha-elections-from-kaiserganj-brij-bhushan-sharan-singh/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/i-have-full-hope-that-the-party-will-contest-lok-sabha-elections-from-kaiserganj-brij-bhushan-sharan-singh/
Follow for more updates…