सद्भावना आवाज़
गोंडा
गोंडा क्षेत्र के विश्नोहरपुर के इंडोर स्टेडियम मे चल रहे पूर्वांचल ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शनिवार की शाम समापन हुआ। विजेताओ को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पुरस्कृत किया।कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के पैतृक गांव विश्वनोहरपुर के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मेन्स सिगिल के फाइनल मैच में अयोध्या के विप्रान्स ने गोरखपुर के शिवम को हराया। तीन सेट के खिताबी मुकाबले मे पहले और तीसरे सेट मे विप्रान्स ने 21-17 ओर 21- 15 से जीत कर विजेता बने। दूसरा सेट 21-18 के अन्तर से शिवम ने जीता था। वही मेन्स डबल्स का फाइनल तापस व विप्रान्स की जोड़ी ने रवि व भावेश के जोडी को हराकर जीता। मेन्स डबल्स के 40+ में आशुतोष व अनिल की जोड़ी ने सुदीप व सुमित को पराजित कर फाइनल में जीत दर्ज किया। वेटरन्स के 60+ के डबल्स के फाइनल में गिरधर गोपाल और अनिल की जोडी ने अमरजीत सिंह और देश दीपक मिश्रा को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-holds-meeting-with-officials-employment-fair-to-be-held-in-all-blocks-from-january-3/
युवाओ को भी मिली प्रेरणा
सांसद के जन्मदिन पूर्व यह चैंपियनशिप पिछले सात साल से आयोजित किया जा रहा इसमे पूर्वांचल के बेडमिंटन खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच साबित हो रहा है और युवाओ को भी प्रेरणा मिली है।विजेताओं को सांसद बृजभूषण शरण सिंह और करन भूषण सिंह, नगरपालिका चेयरमैन डा सत्येन्द्र सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद पुत्र व राष्ट्रीय कुश्ती संघ पूर्व उपाध्यक्ष रहे करन भूषण सिंह सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह मेमैन मिश्रा प्रमुख वजीरगंज पंकज सिंह तुलसीपुर माझा प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान आनंद कुमार डा जितेन्द्र झा सुधीर सिंह सहित तमाम लोग मोजूद रहे ।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/dm-holds-meeting-with-officials-employment-fair-to-be-held-in-all-blocks-from-january-3/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/dm-holds-meeting-with-officials-employment-fair-to-be-held-in-all-blocks-from-january-3/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube