सद्भावना आवाज़
गोण्डा।
गोंडा में लगातार भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ गोंडा पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की जा रही है। धानेपुर थाने में तैनात 1000 की रिश्वत लेने वाले मुख्य आरक्षी को गोंडा पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित करते हुए पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल मुख्य आरक्षी द्वारा एक युवक को थाने में बुलाकर बार-बार 4000 रिश्वत की मांग की जा रही।पीड़ित युवक से 1000 रुपए की रिश्वत प्राइवेट भंडारी के गूगल पे के माध्यम से लिया गया था। पूरे मामले की शिकायत गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल से की गई थी। विनीत जयसवाल ने धानेपुर थाना अध्यक्ष को पूरे मामले में जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट मिलने के बाद गोंडा एसपी विनय जयसवाल ने आरोपी मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है।
3000 जल्द से जल्द देने की मांग
दरअसल धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगाई गांव निवासी प्रेम प्रकाश को धानेपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अगीनेश कुमार द्वारा बार-बार थाने पर बुला करके 4000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। थाने में बंद कर जेल भेजने की लगातार धमकी दी जा रही थी।आरोपी हेड कांस्टेबल ने पीड़ित प्रेम प्रकाश से थाने में तैनात एक प्राइवेट भंडारी के गूगल पे पर 1000 ट्रांसफर लिया था। साथ ही 3000 जल्द से जल्द देने की मांग की थी। न देने पर लगातार जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी।जिसको लेकर के पीड़ित ने गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के सरकारी व्हाट्स एप नंबर पर शिकायती पत्र भेज कर पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। तत्काल गोंडा पुलिस अधीक्षक बनी जयसवाल ने व्हाट्सएप पर मिले शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए वह धानेपुर थाना अध्यक्ष को पूरे मामले में जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/there-will-be-a-magisterial-inquiry-into-the-fire-that-broke-out-in-a-truck-loaded-with-cylinders/
विभागीय जांच के आदेश
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने धानेपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अगीनेश कुमार को निलंबित करते हुए पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जयसवाल ने बताया कि धानेपुर थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल द्वारा एक पीड़ित से रिश्वत की मांग की जा रही थी। 1000 रुपए की रिश्वत गूगल पे के माध्यम से प्राइवेट भंडारी के खाते में लिया गया था।पूरे मामले को लेकर पीड़ित प्रेम प्रकाश द्वारा मेरे व्हाट्सएप पर शिकायती पत्र भेज कर शिकायत की गई थी। मैंने तत्काल संज्ञान लेते हुए धानेपुर थाना अध्यक्ष को जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। धानेपुर थाना अध्यक्ष द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/there-will-be-a-magisterial-inquiry-into-the-fire-that-broke-out-in-a-truck-loaded-with-cylinders/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/there-will-be-a-magisterial-inquiry-into-the-fire-that-broke-out-in-a-truck-loaded-with-cylinders/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube