सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जमीन के विवाद को लेकर के दिनदहाड़े 5 बजे के करीब एक युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े हत्या से देहात कोतवाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नरौरा अर्जुन गांव के रहने वाले 48 वर्षीय मृतक राम लोटन का गांव की ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था। आज मामूली विवाद होने के चलते गांव के ही रहने वाले दबंग लोगों ने मृतक राम लोटन और उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। इसके बाद राम लोटन की गला दबाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।दिनदहाड़े हत्या से देहात कोतवाली क्षेत्र के नरौरा अर्जुन गांव में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने मृतक राम लोटन के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी हुई है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/gonda-lakhs-of-youth-will-participate-in-the-quiz-competition/
हत्या का मामला आया सामने
मृतक राम लोटन के भांजे राकेश कुमार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले बच्चा राम के साथ इनका झगड़ा हो रहा था और इन्होंने मेरे मामा को मार दिया जिसे इनकी मृत्यु हो गई है। बच्चा राम मृतक राम लोटन के पाटीदार हैं, पहले भी इन लोगों का हल्का-फुल्का झगड़ा हुआ करता था।पूरे मामले को लेकर के देहात कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि नरौरा अर्जुन गांव में मामूली विवाद को लेकर के एक युवक की पीठ पीठ का गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/gonda-lakhs-of-youth-will-participate-in-the-quiz-competition/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/gonda-lakhs-of-youth-will-participate-in-the-quiz-competition/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube