बलरामपुर । गोमती नगर से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15081/15082 में यात्रियों के लिए अब ज्यादा बोगियां लगाई जाएंगी। पहले इस ट्रेन में 12 बोगियां थीं, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 22 बोगियां कर दिया गया है। इससे यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी और सफर के दौरान भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।यह सुविधा मिलने के पीछे सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा के लगातार प्रयासों का बड़ा योगदान है।
टिकट मिलने में होगी आसानी
सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर और जनरल कोच की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कई बार रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों से बातचीत के बाद अब जाकर यह मांग पूरी हुई है।बोगियों की संख्या बढ़ने से गोरखपुर से गोमती नगर और गोमती नगर से गोरखपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और सफर भी आरामदायक होगा। इसके अलावा, आने वाले दिनों में इस रूट पर और भी विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना है, जिससे यात्रियों को और ज्यादा सुविधा मिलेगी।