advert

सद्भावना आवाज़

गोरखपुर।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज गोरखपुर में एक भव्य समारोह के दौरान सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद थीं। उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में आए परिवर्तन की खुलकर सराहना की और कहा कि यह परिवर्तन 2017 के बाद से हुआ है।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/membership-of-more-than-one-million-members-in-uttar-pradesh-in-24-hours-nitin-aggarwal/
इसे पढेंhttps://sadbhavnaawaj.com/appeasement-politics-of-congress-and-sp-spoils-the-social-fabric-yogi/
उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश को एक उत्तम प्रदेश बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया में बनी अलग और सशक्त पहचान में उत्तर प्रदेश की गुणात्मक भागीदारी है। उन्होंने 2047 तक ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को लेकर सभी से योगदान देने की अपील की और कहा कि विकसित भारत के हवन में हर व्यक्ति को अपनी आहुति देनी होगी।

सैनिक स्कूल का चमत्कारिक निर्माण

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल गोरखपुर को मात्र तीन वर्षों में पूरा करवाना एक शानदार और चमत्कारिक कार्य है। उन्होंने कहा कि पहले की परिस्थितियों की तुलना में अब उत्तर प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, उद्यमिता और अन्य क्षेत्रों में गुणात्मक वृद्धि हुई है। 2017 के पहले, प्रदेश डर की चपेट में था और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक थी।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/membership-of-more-than-one-million-members-in-uttar-pradesh-in-24-hours-nitin-aggarwal/
इसे पढेंhttps://sadbhavnaawaj.com/appeasement-politics-of-congress-and-sp-spoils-the-social-fabric-yogi/

भारतीयता और राष्ट्रवाद की सराहना

सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति ने भारतीयता को हमारी पहचान और राष्ट्रवाद को हमारा धर्म बताया। उन्होंने विद्यार्थियों और आम जन को निजी स्वार्थ से ऊपर राष्ट्र धर्म को रखने की सलाह दी और कहा कि राष्ट्रवाद से समझौता राष्ट्र के साथ धोखा होगा। उन्होंने नागरिकों को राष्ट्र पर प्रश्न उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करने का संदेश दिया।

भारत की बदलती तस्वीर

धनखड़ ने कहा कि आज का भारत दस साल पहले वाला भारत नहीं है, बल्कि एक सशक्त भारत है। उन्होंने कश्मीर के हालात में बदलाव और धारा 370 के समाप्त होने के बाद की स्थिति का उदाहरण दिया, जहां अब दो-तीन वर्षों में दो करोड़ से अधिक पर्यटक आ रहे हैं।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/membership-of-more-than-one-million-members-in-uttar-pradesh-in-24-hours-nitin-aggarwal/
इसे पढेंhttps://sadbhavnaawaj.com/appeasement-politics-of-congress-and-sp-spoils-the-social-fabric-yogi/

सफलता और असफलता का संबंध

उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को असफलता से डरने के बजाय इसे सफलता की शुरुआत का केंद्र मानने की सलाह दी। उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता को चंद्रयान 2 की आंशिक सफलता से जोड़ते हुए कहा कि शिक्षा बदलाव का माध्यम है और सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है।

सीएम योगी का करिश्मा और भविष्य की पीढ़ी

उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी आदित्यनाथ के करिश्मे की सराहना की और कहा कि पूर्वांचल उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने गोरखपुर के सैनिक स्कूल को भविष्य की पीढ़ी निर्माण का रास्ता बताते हुए, इसे योगी जी की विशिष्ट छाप का प्रतिबिंब बताया।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/membership-of-more-than-one-million-members-in-uttar-pradesh-in-24-hours-nitin-aggarwal/
इसे पढेंhttps://sadbhavnaawaj.com/appeasement-politics-of-congress-and-sp-spoils-the-social-fabric-yogi/

सीएम योगी के प्रयासों की सराहना

उपराष्ट्रपति ने 1960 में लखनऊ में स्थापित देश के पहले सैनिक स्कूल की स्थापना का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सीएम योगी की सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी जी ने कम समय में सैनिक स्कूल बनाकर और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहकर पूर्व सीएम डॉ. संपूर्णानंद जी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

उपराष्ट्रपति का भावुक क्षण

धनखड़ ने कहा कि जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सैनिक स्कूल गोरखपुर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण पत्र दिया, तो वह बहुत भावुक हो गए। उन्होंने योगी जी के निमंत्रण को असाधारण बताया और कहा कि यह उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने वाला क्षण है।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/membership-of-more-than-one-million-members-in-uttar-pradesh-in-24-hours-nitin-aggarwal/
इसे पढेंhttps://sadbhavnaawaj.com/appeasement-politics-of-congress-and-sp-spoils-the-social-fabric-yogi/

सैनिक स्कूल का निरीक्षण और पौधरोपण

उपराष्ट्रपति ने सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया, जिसमें क्लासरूम, प्ले ग्राउंड, तरणताल और आवासीय परिसर शामिल थे। उन्होंने नवनिर्मित एकलव्य शूटिंग रेंज स्थल पर शूटिंग का अभ्यास भी किया और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए पौधरोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री का अभिनंदन

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति को अंगवस्त्र और टेराकोटा गणेश जी की प्रतिमा भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने उपराष्ट्रपति की पत्नी को भी टेराकोटा गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेजबानी में हुए इस समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद रविकिशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/membership-of-more-than-one-million-members-in-uttar-pradesh-in-24-hours-nitin-aggarwal/
इसे पढेंhttps://sadbhavnaawaj.com/appeasement-politics-of-congress-and-sp-spoils-the-social-fabric-yogi/

Follow for more updates…

Facebook  Twitter  Instagram  YouTube

error: Content is protected !!