भारतीय जनता पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता एवं अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक की मेहनत आखिर रंग लाई और जिस कार्य के लिए उन्होंने बीते कई वर्षों से खूब भागदौड़ और प्रयास किए, आखिरकार उसकी स्वीकृति शासन द्वारा मिल गई है। बता दें की पिछले कई वर्षों से सर्वेश पाठक जी के पैतृक गांव की सड़क खराब थी जिसपर कई बार उन्होंने विभाग के अधिकारियों और सरकार के संबंधित मंत्रियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सूचना दी।आज उनके इस कड़े परिश्रम का फल उन्हें मिला है और उस सड़क के निर्माण को मंजूरी भी मिल गई है। सर्वेश पाठक के निजी सचिव प्रतीक पाण्डेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है की पाठक जी बजट वर्ष 2021 से लगातार नई सड़क बनवाने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी अनुशंसा आज प्रस्तावित हुई है।
सड़क की अनुशंसा पर क्षेत्र के लोगो में हर्ष का माहौल
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने संबंधित साक्ष्य भी दिखाए तथा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के साथ साथ स्थानीय विधायक रमापति शास्त्री को भी सहयोग के लिए धन्यवाद कहा। बता दें की सर्वेश पाठक के गांव की सड़क जो की अन्य गांवों को भी जोड़ती है वह पूरी तरह गड्ढे में तब्दील थी। जबकि प्रतिदिन इस सड़क मार्ग से लगभग हजारों लोगों का आवागमन होता है व गन्ना किसानों के लिए यह सड़क बहुत ही लाभदाई है। बता दें की यह मार्ग झिलाही होते हुए उतरौला राष्ट्रीय राजमार्ग व गढ़ी होते हुए गोंडा बस्ती संपर्क मार्ग को जोड़ता है, जिसपर दिनभर काफी आवागमन रहता है, सड़क खराब होने से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब इस सड़क के अनुशंसा से क्षेत्र के नौजवानों, किसानों व विद्यार्थियों में बहुत ही खुशी का माहौल है। सचिव ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव निरंतर जनहित के कार्य हेतु प्रयास करते रहते हैं उसी का परिणाम यह आज देखने को मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास कार्यों पर कार्य करती है, इसके उपरांत उन्होंने इस कार्य की अनुशंसा हेतु सभी के सहयोग की सराहना की तथा धन्यवाद भी दिया।