सद्भावना आवाज़
आशीष कुमार गुप्ता (संवाददाता)
उतरौला (बलरामपुर)
पुरदर्द नोहों और मातम के बीच निकाला गया हज़रत इमाम हुसैन अ०स० बीसवें क़दीमी जुलूल व इमाम ज़ैनुलआब्दीन अ०स० की शबीहे ताबूत की ज़ियारत कराई गई। उतरौला नगर के मोहल्ला पटेल नगर से मुसर्रत हुसैन रिज़वी मेहंदी वकील के घर पर एक मजलिस बीती रात हुई, जिसकी खेताबत मौलाना मोहम्मद अली साहब क़िब्ला ने की मौलाना से पूर्व स्थानीय शोहरा हज़रत इमरान हुसैन पप्पू अनीस उतरौलवी इकरार उतरौलवी मेहंदी वकील ने शोहदा ए कर्बला की शान में कलाम पेश किये जिसके उपरांत मजलिस में मौलाना ने फ़रशे अज़ा की फ़ज़ीलत बयान की और चौथे इमाम इमाम ज़ैनुलआब्दीन अ०स० के मसाएब बयान किये जिस पर अज़ादरों ने अश्क बहाया जिसके बाद जुलूस और शबीहे ताबूत बीमार ए कर्बला बरामद हुई, जुलूस में स्थनीय आ अंजुमन कमरे बनी हाशिम के साहबे बयाज अनवर जाफ़री शहज़ादे जाफ़री मुसय्यब जाफ़री अली अब्बास हेलाल रिज़वी मास्टर शारिब हुसैन रिज़वी आदि ने नोहाख्वानी की और अंजुमन के सदस्यों ने जम कर सीना ज़नी की।
जुलूस में आदिल हुसैन डॉ अलीनवाज़ एस एन हैदर एडोवोकेट ऐमन रिज़वी समीर रिज़वी हेलाल रिज़वी सैफ अली रिज़वी नजफ़ अब्बास खुशहाल एहफाजुल हसन नशशन दानिश सईद जाफ़री शानदार हुसैन अनीसुल हसन एडोवोकेट एस आमिर मोजिज़ हैदर अशकर शव्वाल तालिब रिज़वी हसन अब्बास वली मुर्तुज़ा रिज़वान सभासद अम्बर रिज़वी सग़ीर बेग सग़ीर बाबा शहजाद खान इफ़्फ़ु जाफ़री समन खान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे जुलूस मोहल्ला पटेल नगर से हो कर सुभाष नगर होते हुवे कस्बा चौकी के बगल से निकल कर मुख्य मार्गो पर अपने तय रुट से हो कर मोहल्ला रफी नगर मीर नाज़िम हुसैन के इमामबाड़े से होकर मीर मुबारक हुसैन के इमामबाड़े से हो कर राजा बाजार हो कर पुनः मोहल्ला पटेल नगर में मेहंदी वकील के घर सम्पन्न हुआ जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।