मंगलवार को सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिले के विकास खंड बलरामपुर के ग्राम कलवारी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का निरीक्षण किया। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम और जागरूकता फैलाना है, जिसके तहत ग्रामीणों को रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने गांव में मौजूद ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रखने, मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने और बुखार होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज और सावधानी रखने से संचारी रोगों पर नियंत्रण संभव है। साथ ही, ग्रामीणों से अपने आसपास गंदगी न रहने देने और पानी को एकत्रित न होने देने का आग्रह किया ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।
आभा आईडी और सीबैक फॉर्म पर विशेष ध्यान
सीएमओ ने आशा संगनी को निर्देश दिए कि प्रत्येक नागरिक की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) बनवाई जाए और 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का सीबैक फॉर्म (स्वास्थ्य जांच फॉर्म) भरवाया जाए। आभा आईडी से ग्रामीणों का स्वास्थ्य डाटा सुरक्षित रहेगा, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
दी आवश्यक जानकारी
अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारी और सहयोगी निरीक्षण के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ. जावेद अख्तर, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीएमओ राजेश पाण्डेय, आशा संगनी सुमन सिंह और ग्राम कलवारी के कई निवासी भी उपस्थित थे।