बलरामपुर। बलरामपुर चीनी मिल के परिसर में बुधवार को 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की।कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने 25 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। इन पोटलियों में मरीजों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्व शामिल थे, जिससे मरीजों को जल्द स्वस्थ होने में मदद मिलेगी। पोषण पोटली का वितरण बलरामपुर चीनी मिल के सहयोग से किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल में चीनी मिल के जनरल मैनेजर (प्रोडक्शन) उदय वीर सिंह की अहम भूमिका रही।
स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी अजय कुमार शुक्ल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय और जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा चीनी मिल और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर इलाज कराने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सही पोषण और नियमित दवाओं से टीबी को हराया जा सकता है।