उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत रविवार को जनपद बलरामपुर के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सेवाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 2060 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई, जिनमें 875 पुरुष, 683 महिलाएं और 502 बच्चे शामिल थे। यह मेले जन स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने और चिकित्सा सेवाओं की सुलभता को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किए गए थे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने हरिहरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
न लिखी जाए बाहरी दवा
उन्होंने चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ से कहा कि किसी भी मरीज को बाहरी दवा या जांच न लिखी जाए। उनका कहना था कि सभी आवश्यक औषधियां और जांचें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपलब्ध कराई जाएं, ताकि मरीजों को बिना किसी परेशानी के इलाज मिल सके।यह मेले न केवल मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं, बल्कि लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रहे हैं। इस दौरान डॉ. जावेद अख्तर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर और हरिहरगंज केंद्र के स्टाफ ने भी मेले के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से प्रदेश सरकार का उद्देश्य जनसमूह को स्वास्थ सेवाओं से जोड़ना और उन्हें जरूरी इलाज मुहैया कराना है।