बलरामपुर। तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद उर्फ पप्पू हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई, लेकिन दोनों पक्षों की बहस पूरी न हो पाने के कारण अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 20 जनवरी तय की है। यह सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार तृतीय की अदालत में हुई।गौरतलब है कि 4 जनवरी 2022 की रात करीब 10:20 बजे जरवा मार्ग पर फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस जांच में सामने आया था कि यह हत्या समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर चल रहे विवाद के चलते की गई थी।इस बहुचर्चित मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान, दामाद रमीज नेमत समेत कुल पांच लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जांच के दौरान सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
20 जनवरी को अगली सुनवाई
उस समय पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई थी, जिसे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आवश्यक बताया था।फिलहाल मामले के सभी प्रमुख आरोपी जमानत पर हैं। अदालत में चल रही सुनवाई को लेकर जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में लगातार चर्चा बनी हुई है। अब सभी की निगाहें 20 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें मामले में आगे की कार्रवाई होने की उम्मीद है।



