बलरामपुर। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बलरामपुर में दो अस्पतालों और क्लिनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पीसीपीएनडीटी और निजी प्रतिष्ठान नोडल अधिकारी डॉक्टर रवि नंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक निरीक्षण टीम ने सादुल्लाह नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और जच्चा-बच्चा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था और यहां बिना लाइसेंस वाले चिकित्सक द्वारा कार्य किया जा रहा था, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।
कार्रवाई करने के निर्देश दिए
इसी प्रकार, उतरौला के बादलपुर चौराहा स्थित डॉ. सुरेश कुमार वर्मा के क्लिनिक का भी रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं होने के कारण उसे भी सील कर दिया गया। यह कार्रवाई 23 अप्रैल को की गई। जिलाधिकारी और सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग को बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।