सद्भावना आवाज़
गोंडा
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव कोई न कोई तो लड़ेगा गतवर्ष जब मंडल में विपक्ष को कोई नहीं मिला तो आजमगढ़ से साहब लड़ने आए थे। पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे इस बार भी कैसरगंज से ही चुनाव लड़ाएगी। जेएनएन, गोंडा। लोकसभा चुनाव कोई न कोई तो लड़ेगा, गतवर्ष जब मंडल में विपक्ष को कोई नहीं मिला तो आजमगढ़ से साहब लड़ने आए थे। पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे इस बार भी कैसरगंज से ही चुनाव लड़ाएगी। ये बात रविवार को शहर के छेदीपुरवा में कपड़ा शोरूम का उद्घाटन करने आए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कही।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/sanjay-nishad-told-india-alliance-that-it-is-upas-graveyard-said-it-is-a-wedding-procession-without-a-groom/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/sanjay-nishad-told-india-alliance-that-it-is-upas-graveyard-said-it-is-a-wedding-procession-without-a-groom/
उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने व केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि चाह नहीं मैं सुर बाला के गहनों में गूंथा जाऊं…। सांसद ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं अपने देवीपाटन मंडल की सेवा करता रहूं। स्वस्थ, साक्षर, हरित देवीपाटन मंडल मेरा नारा है।
बैंकों की मनमानी पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि मेरा काम है सत्य बात को उठाना। इंटरनेट मीडिया पर एक भी पोस्ट मेरे बयान के खिलाफ नहीं डाली गई है। मैं अपना काम कर रहा हूं, यदि किसी को दिक्कत हो रही है तो मैं क्या करूं।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/sanjay-nishad-told-india-alliance-that-it-is-upas-graveyard-said-it-is-a-wedding-procession-without-a-groom/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/sanjay-nishad-told-india-alliance-that-it-is-upas-graveyard-said-it-is-a-wedding-procession-without-a-groom/
राज्य विवश्वविद्यालय के मंडल मुख्यालय पर स्थापना को लेकर कहा कि मैं तो प्रयास कर रहा हूं। ये मुख्यमंत्री जी के विवेक पर निर्भर है। गोंडा में 87, बहराइच में 46, बलरामपुर में 26 व श्रावस्ती में 11 डिग्री कालेज हैं। छात्र संख्या गोंडा की अधिक है, ये मंडल का मुख्यालय है, कमिश्नरी है डीआइजी भी बैठते हैं, लेकिन यदि शासन ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय बलरामपुर में बने तो इसके पीछे कोई ठोस वजह होगी।
ढेमवाघाट मार्ग को लेकर सांसद ने कहा कि संबंधित अधिकारी ध्यान दें। विपक्ष के जातिगत जनगणना कराने की मांग पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जातिगत जनगणन की बात कही है। छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाले पर सांसद ने सवाल किया क्या, चुनाव के समय संवैधानिक संस्थाओं को कार्य बंद कर देना चाहिए। उन्हीं के किसी आदमी ने बयान दिया है कि मैंने पैसा मुख्यमंत्री को पहुंचाया है। हमें लगता है ये लोग फंस चुके हैं।
आइएनडीआइए गठबंधन को लेकर कहा कि मुझे ये गठबंधन बनता नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस भ्रमित है, गठबंधन के सहयोगी दलों के बयान आ चुके हैं। भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/sanjay-nishad-told-india-alliance-that-it-is-upas-graveyard-said-it-is-a-wedding-procession-without-a-groom/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/sanjay-nishad-told-india-alliance-that-it-is-upas-graveyard-said-it-is-a-wedding-procession-without-a-groom/
Follow for more updates…