सद्भावना आवाज़
लाइफ स्टाइल
आप किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं, जिसकी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आपका नाम सेव नहीं है तो उसे Truecaller की ओर से नाम दिखाया जाता है। संभव है कि आपके नंबर पर किसी और का नाम दिख रहा हो या फिर गलत नाम होगा तो इसमें आप सुधार कर सकते हैं।आए दिन हो रहे स्कैम कॉल्स से सुरक्षा के लिए करोड़ो यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप की मदद लेते हैं। इस कॉलर ID पहचानने वाले इस ऐप की मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि कोई अनजान नंबर किसका है। ये सेवा किसी अनजान नंबर से कॉल आने की स्थित में उसका नाम स्क्रीन पर दिखाती है। वहीं अगर इसकी ओर से आपका नाम गलत दिखाया जा रहा है तो उसे अपडेट किया जा सकता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं, जिसकी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आपका नाम सेव नहीं है तो उसे Truecaller की ओर से नाम दिखाया जाता है। संभव है कि आपके नंबर पर किसी और का नाम दिख रहा हो या फिर गलत नाम होगा तो इसमें आप सुधार कर सकते हैं।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/to-keep-your-teeth-healthy-and-safe-take-care-like-this-your-teeth-will-shine-like-pearls/
इसके लिए बस करना होगा ये काम
-
सबसे पहले आपको Truecaller ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। फिर इसे ओपेन करने के बाद बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे मेन्यू आइकन पर टैप करें।
-
अब यहां आपको प्रोफाइल फोटो या फिर नाम पर टैप करने के बाद प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा।
-
नाम के साथ दिख रहे एडिट आइकन पर टैप करने के बाद आप इसमें बदलाव कर पाएंगे। अकाउंट से जुड़ी बाकी जानकारी जैसे- फोन नंबर या ईमेल आईडी में भी यहीं से बदलाव किया जा सकता है।
-
आखिर में दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे Save विकल्प पर टैप करें। अगर आप फोन नंबर या ईमेल आईडी बदलते हैं तो इसे वेरिफाई करना पड़ सकता है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/to-keep-your-teeth-healthy-and-safe-take-care-like-this-your-teeth-will-shine-like-pearls/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/to-keep-your-teeth-healthy-and-safe-take-care-like-this-your-teeth-will-shine-like-pearls/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube