सद्भावना आवाज़
करियर
सीटीईटी जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। आगामी 23 नवंबर, 2023 को इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने वाली है। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना है वे फौरन ऐसा कर दें। अंतिम तिथि के बाद स्टूडेंट्स को दूसरा मौका नहीं मिलेगा।सीबीएसई द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट पेपर-I के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट पेपर-II के लिए दोपहर 2:00 बजे से 04 बजे तक कराई जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
देना होगा ये शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए1000 है। हालांकि, अगर ये कैंडिडेट्स पेपर I और पेपर II के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें बतौर शुल्क 1200 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी अभ्यर्थी के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये देना होगा। वहीं, अगर अभ्यर्थी दोनों पेपर का चुनाव करते हैं तो उन्हें 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
इन आसान स्टेप्स को करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे सीटीईटी “ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं और उस पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करें। इसके बाद सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को पूरी तरह क्रास चेक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका कंर्फमेशन पेज को सेव करके रख लें।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
Follow for more updates…



