सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ राजस्व विभाग पुलिस विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं अवैध बालू खनन को पकड़ा है और मौके से अवैध खनन करते हुए 7 ट्रक, दो पोकलैंड मशीन और एक ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया गया है।टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तरबगंज तहसील के ग्राम ऐली परसौली में 20,947 घनमीटर बालू के अवैध खनन का खुलासा किया है। खनन की औसत गहराई 1.25 मीटर पाई गई है साथ ही इस अवैध खनन में संलिप्त एक खनन माफिया को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव को ग्राम ऐली परसौली में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी यह क्षेत्र घाघरा नदी के पार अयोध्या सीमा से करीब एक किलोमीटर पहले है. अवैध खनन की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग गोण्डा के साथ खनन अधिकारी अयोध्या की संयुक्त टीमों ने छापा मारा।
ट्रक-दो पोकलैंड मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद
मौके पर दो पोकलैण्ड के द्वारा खनन कार्य किया जा रहा था जांच के दौरान ग्राम ऐली परसौली की गाटा संख्या 4469 में 20,947 घनमीटर अवैध खनन पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि उक्त गाटा संख्या एक संगठक नम्बर है जिसमें कई खातेदार के नाम दर्ज कागजात हैं। और पिछले कई वर्षों से उक्त गाटे का खनन किया जा रहा है क्षेत्र परती के रूप में पड़ा है। यहां से अवैध खनन कर अयोध्या के रास्ते बालू का ट्रांसपोर्टेशन किया जा रहा था।संयुक्त जांच टीम को दो बालू भरे हुए ट्रकों के साथ कुल सात ट्रक एवं एक भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली खनन वाले क्षेत्र में खड़ी मिली मौके पर मौजूद लखनऊ के बक्शी का तालाब निवासी अजय कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान अजय कुमार यादव ने अवैध खनन कराने की बात को स्वीकार किया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/review-meeting-of-revenue-works-dm-said-100-percent-revenue-collection-as-per-annual-target/
अवैध बालू खनन का कार्य रुकवाया
अजय कुमार यादव ने अपने बयान में बताया कि वह अपने अन्य साथी रुदौली निवासी श्रीनाथ, धर्मेन्द्र यादव, राम सुहार और राजकलम के साथ मिलकर खनन करा रहा था। जांच टीमों द्वारा मौके पर अवैध बालू खनन का कार्य रुकवा दिया गया है पोकलैण्ड मशीन को अन्य वाहनों के साथ थाना उमरी बेगमगंज को सुपुर्द कर दिया गया है।