सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में पूर्व प्रस्तावित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2023-24 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के अंतर्गत जूनियर विंग में कक्षा 5 से 8 तक के कुल 94 बच्चों में से 84 बच्चों ने आज परीक्षा दी। जबकि कक्षा 9 से 12 तक के सीनियर विंग में 183 में से 118 बच्चों ने परीक्षा दी। जूनियर विंग में 10 एवं सीनियर विंग में 65 बच्चे अनुपस्थित रहे। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजन हेतु गायत्री परिवार का एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय प्रबंध समिति की निदेशक सुयश कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी से भेंटवार्ता कर विद्यालय परीक्षा पर्यवेक्षक संजय सिंह तोमर एवं स्वर्णिमा त्रिपाठी के माध्यम से परीक्षा का सफल आयोजन करवाया।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/sps-new-initiative-to-protect-police-personnel-from-diseases/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/devi-patan-temple-preparations-in-full-swing-for-the-fair-to-be-held-at-devi-patan-temple/
परीक्षा से पूर्व विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों को भारतीय संस्कृति का महत्व बताते हुए कहां की संस्कृति भवन की नींव के समान है। देश कर भविष्य युवाओं के हाथों में तब तक सुरक्षित है जब तक देश की संस्कृति जिंदा है। हमें अपने वेदो, महापुरुषों, प्राचीन विरासतों का ज्ञान अवश्य ही होना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय बच्चों के सर्वांगीण एवं नैतिक विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि बच्चे अपनी परंपराओं को एवं अपनी विरासत को समझें। उन्होंने गायत्री परिवार की इस मुहिम को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आगे भी उनको इसी प्रकार से सहयोग देता रहेगा।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/sps-new-initiative-to-protect-police-personnel-from-diseases/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/devi-patan-temple-preparations-in-full-swing-for-the-fair-to-be-held-at-devi-patan-temple/
गायत्री परिवार से आये गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला एवं राजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय सहयोग की पूरी-पूरी प्रशंसा की गई। गायत्री परिवार के सदस्यों में भी बच्चों को भारतीय संस्कृति के विषय में आवश्यक जानकारी दी। परीक्षा के सफल आयोजन में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन के साथ-साथ विद्यालय अध्यापक संजय सिंह तोमर, स्वर्णिम त्रिपाठी, मनमोहन ओझा, आनंद तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Follow for more updates…