सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
बलरामपुर जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज में सत्र 2022-2023 के लिए प्रतिभा सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। पिछले सत्र में शैक्षिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को मैडल और प्रमाणपत्र दिए गए।
कक्षा 1 से 12 की वार्षिक परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक 99.6% अंक अर्जित करने वाली कक्षा 6 की छात्रा इंशिता महेश्वरी को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती नताशा बटरफील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खेल कूद और शिक्षणतर गतिविधियों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रशासक श्री क्रेग बटरफील्ड द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
