राष्ट्रीय छात्र पंचायत की युवा संवाद यात्रा का चौथा दिन बलरामपुर में संपन्न हुआ। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय और अन्य छात्र नेताओं ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा करते हुए शैक्षिक सुधार की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया।यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत संतोषी माता चौराहे पर शहीद चंद्रशेखर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस कार्यक्रम में बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय का स्वागत किया और उनके प्रयासों को सराहा।इसके बाद, महारानी लाल कुंवर महाविद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जाकर छात्रों और स्थानीय लोगों से शैक्षिक सुधार के लिए सुझाव लेना है।उन्होंने कहा कि बलरामपुर में दिए गए सभी सुझावों को लखनऊ में संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि उन पर ठोस कदम उठाए जा सकें।
छात्रों ने भर्ती पेपर लीक पर उठाए सवाल
इस अवसर पर छात्रों ने अपने सवाल और सुझाव प्रस्तुत किए। छात्र शिवा प्रसाद तिवारी ने प्रश्न किया कि उनके विद्यालय में छात्र संघ चुनाव कई वर्षों से बंद हैं, जो कि सामान्य परिवारों के छात्रों के लिए राजनीति में आने का एक मौका था। उन्होंने इसे बहाल करने की मांग की।वहीं, छात्रा पूजा पांडे ने बताया कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई और तैयारी तो अच्छी तरह से करते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई नई भर्ती नहीं निकाली जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भर्ती निकलती है तो उसका पेपर लीक हो जाता है, जो छात्रों के लिए निराशाजनक होता है।
छात्र नेताओं ने शिक्षा सुधार पर चर्चा की
कार्यक्रम के संयोजक दिव्यांशु शुक्ला ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम एमएलके पीजी कॉलेज और छात्रावास में आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्व छात्र नेताओं के साथ भी संवाद हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों सुझाव शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर दिए गए।इस कार्यक्रम में अक्षय पंडित, शुभम मिश्रा, आसुतोष गुप्ता, रुद्रांश सिंह, मनीष पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, हरिओम शुक्ला और कई अन्य छात्र नेताओं की उपस्थिति रही।