सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर l
आजादी के पूर्व वर्ष 1938 में बलरामपुर के तत्कालीन महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा अपने पिता की स्मृति में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट आज समूचे भारत में अपनी अलग पहचान रखता है। 82 वर्षों से लगातार होने वाले इस टूर्नामेंट में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र सहित तमाम ओलंपियन भी अपना जौहार दिखा चुके हैं। पहले इस टूर्नामेंट का संचालन बलरामपुर राज परिवार द्वारा किया जाता था किंतु सन 1968 से इस टूर्नामेंट के संचालन की जिम्मेवारी बलरामपुर के गणमान्य और महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय ने अपने हाथो में ले ली।तबसे लेकर आजतक इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन होता रहा है।
महाराजा सर बीपी सिंह हॉकी टूर्नामेंट का समापन
-
23 दिसंबर को खेला गया फाइनल मैच
-
प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे मुख्य अतिथि
-
आईटीबीपी जालंधर ने किया फाइनल पर कब्जा
-
जालंधर ने 2-1 से दी अमरावती महाराष्ट्र को शिकस्त
इस बार भी टूर्नामेंट की सफल शुरुआत 19 दिसंबर 2023 को हुई,जिसमे कुल 14 अलग अलग टीमों ने प्रतिभाग किया।बलरामपुर की टीम भी अच्छा खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची मगर आईटीबीपी जालंधर के हाथो सेमीफाइनल में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा।तथा दूसरे सेमीफाइनल में अमरावती महाराष्ट्र की टीम ने चेन्नई को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
2- 1 से हराकर फाइनल पर जमाया कब्जा
टूर्नामेंट का फाइनल 23 दिसंबर को दोपहर 2बजे से आईटीबीपी जालंधर और अमरावती महाराष्ट्र के बीच आरंभ हुआ।फाइनल में आईटीबीपी जालंधर ने बढ़िया खेल दिखाते हुए अमरावती महाराष्ट्र को 2- 1 से हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया।विजयी टीम को 75 हजार रुपए नगद व ट्राफी प्रदान किया गया वहीं उपविजेता टीम अमरावती महाराष्ट्र को 51 हजार रुपए नगद तथा ट्रॉफी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ कराया। उन्होंने पूरे टाइम मैच को देखा तथा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दिया ।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-rapist-jailed-for-10-years-fined-rs-50000/
मैन ऑफ द टूर्नामेंट
- चिंग खाई मिटी जालंधर (5000 रुपये)
- मैन ऑफ द मैच- कैफ मोहम्मद (2500) अमरावती 3- बेस्ट गोलकीपर- आकाश कुमार ( 3000)जालंधर
- हाईएस्ट स्कोरर- शाहबाज शेख (3000) अमरावती
शासन स्तर पर सिफारिश करने की बात
फाइनल के दिन प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे स्वतंत्र देव सिंह ने टूर्नामेंट के समापन पर अपने संबोधन में कहा की यह टूर्नामेंट पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है जिसके लिए बलरामपुर राज परिवार और महाविद्यालय का सराहनीय योगदान रहा है। स्वतंत्र देव सिंह ने महाविद्यालय के मैदान के आधुनिकीकरण और सभी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए शासन स्तर पर सिफारिश करने की बात भी कही।महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद व्यापित किया और आने वाले वर्षों में और बेहतर करने को कहा। उन्होंने एस्टोट्रैप मैदान निर्माण कराने के लिए कैबिनेट मंत्री से अनुरोध किया ।
नागरिक व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान तथा सुनील शुक्ला ने किया ।मैच के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटूराम, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, श्याम मनोहर तिवारी, प्रबंध समिति संयुक्त सचिव बीके सिंह व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली सहित तमाम नागरिक व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-rapist-jailed-for-10-years-fined-rs-50000/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-rapist-jailed-for-10-years-fined-rs-50000/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube