सद्भावना आवाज़
लाइफ स्टाइल
हमेशा यह सलाह दी जाती है कि नीम के तेल को किसी कैरियर ऑयल या फिर फेशियल ऑयल में मिक्स करके ही अप्लाई करना चाहिए। आप इसे कभी भी सीधे अपनी स्किन पर ना लगाएं। इससे आपको स्किन में जलन या इरिटेशन हो सकती है।नीम के औषधीय गुणों से हम सभी वाकिफ है। यही कारण है कि अक्सर हम नीम को अपने स्किन केयर रूटीन में जगह देते हैं। अमूमन इसके पत्तों को पीसकर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास इतना समय नहीं होता है कि वे हर दिन इतनी मेहनत करें। ऐसे में वे नीम के तेल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मार्केट में नीम का तेल आसानी से मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन की कई प्रॉब्लम्स जैसे एक्ने आदि से निजात पा सकते हैं। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
स्किन को करें क्लीन
अगर आप नीम के तेल से अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन को जरूर क्लीन करें। चेहरे पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी या मेकअप होने पर आपको नीम का तेल इस्तेमाल करने से वह लाभ नहीं मिलेगा, जो वास्तव में मिलना चाहिए।
कैरियर ऑयल में करें मिक्स
हमेशा यह सलाह दी जाती है कि नीम के तेल को किसी कैरियर ऑयल या फिर फेशियल ऑयल में मिक्स करके ही अप्लाई करना चाहिए। आप इसे कभी भी सीधे अपनी स्किन पर ना लगाएं। इससे आपको स्किन में जलन या इरिटेशन हो सकती है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/food-blogging-has-to-be-done-without-increasing-weight-and-obesity/
कम मात्रा में लगाएं
यह सच है कि नीम का तेल स्किन के लिए बेहद लाभदायक हो सकता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप एकदम से बहुत अधिक मात्रा में तेल लगाएं। अगर आप पहली बार नीम के तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो शुरुआत हमेशा कम मात्रा से ही करनी चाहिए। एकदम से बहुत अधिक तेल लगाने से आपकी स्किन को प्रॉब्लम हो सकती है।
करें पैच टेस्ट
नीम के तेल से आपकी स्किन को कोई प्रॉब्लम ना हो, इसलिए यह जरूरी है कि आप इसे अपने पूरे फेस या स्किन पर लगाने से पहले एक छोटे से एरिया पर पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपको नीम के तेल से एलर्जी है या नहीं। यदि आपको किसी तरह की रेडनेस, खुजली या जलन हो रही है तो आप इसे अवॉयड करें।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/food-blogging-has-to-be-done-without-increasing-weight-and-obesity/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/food-blogging-has-to-be-done-without-increasing-weight-and-obesity/
Follow for more updates…