बलरामपुर । जनपद के सेंट ज़ेवियर्स डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को फल दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर किंडरगार्टेन के बच्चों ने सेब, केले, अंगूर, अनार जैसे विभिन्न फलों की पोशाक पहनकर स्कूल में सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों की मासूमियत और रंग-बिरंगी वेशभूषा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए फलों के पोषण संबंधी गुणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फल न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि शरीर को आवश्यक विटामिन और मिनरल्स भी प्रदान करते हैं।
बच्चों को फलों का ताजा जूस वितरित किया
फल दिवस बच्चों को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक बनाने का एक सृजनात्मक प्रयास है।इस अवसर पर बच्चों को उनके पसंदीदा फलों के आकार में रंग भरने और विभिन्न फलों के स्वाद को पहचानने की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। बच्चों ने खूब उत्साह के साथ भागीदारी की और फलाहार के प्रति रुचि भी दिखाई।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को फलों का ताजा जूस वितरित किया गया, जिससे नन्हें प्रतिभागियों के चेहरों पर खुशी और ताजगी दोनों देखने को मिली।इस आयोजन को सफल बनाने में समन्वयक नीला घोष और अध्यापिकाएं शाहीन खान, ऋचा तिवारी, चांदनी पांडे तथा वैष्णवी गुप्ता की विशेष भूमिका रही।