एम एल के पी जी कॉलेज के हॉकी मैदान पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में प्रदेश और देशभर की प्रमुख हॉकी टीमों ने भाग लिया और दर्शकों को शानदार खेल का नजारा पेश किया।पहला प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक और आई जी पी सेक्रेटरी स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड लखनऊ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। खेल के समापन तक दोनों टीमें 1-1 के स्कोर पर ही बनी रही। इसके बाद मैच का निर्णय सडेन डेथ नियम के तहत हुआ, जिसमें लखनऊ ने कर्नाटक को 4-2 से हराया। कर्नाटक के गोलकीपर रामानंद को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नागपुर ने टीकमगढ़ को 1-0 से हराया
दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला हॉकी एकेडमी टीकमगढ़ और नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच खेला गया। इस मैच में नागपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए टीकमगढ़ को 1-0 से हराया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीकमगढ़ के आकाश पाल को दिया गया।
गाजीपुर की टीम ने 2-1 से भोपाल को किया पराजित
तीसरा मुकाबला रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल और श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के बीच था। इस मुकाबले में गाजीपुर की टीम ने 2-1 से भोपाल को पराजित किया। गाजीपुर के राहुल राजभर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तमिलनाडु ने बलरामपुर को 3-0 से हराया
चौथा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला तमिलनाडु पुलिस और स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच हुआ। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने बलरामपुर को 3-0 से हराया। तमिलनाडु के मातन एम को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह टूर्नामेंट हॉकी प्रेमियों के लिए एक बड़ी दावत साबित हो रहा है, और अगले दौर में मुकाबला और भी रोमांचक होने की संभावना है।
28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें निम्नलिखित 8 टीमें भाग लेंगी:
1. जनरल सेक्रेटरी NRSA, बरोदा हाउस, नई दिल्ली
2. श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी, करमपुर, गाजीपुर
3. सेक्रेटरी एस के इमरान हॉकी, अमरावती, महाराष्ट्र
4. नागपुर एकेडमी, नागपुर
5. द कमांडेंट आईटीबीपी, जालंधर
6. आई जी पी सेक्रेटरी स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड, लखनऊ
7. भुसावल रेलवे बॉयज, महाराष्ट्र
8. तमिलनाडु पुलिस, तमिलनाडु
इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों से परिचय 51वीं यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल, प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय, सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, दीपांकर सिंह, कृष्णानन्द मिश्र, सर्वेश तिवारी, डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा, डॉ. अब्दुल कय्यूम, गैसड़ी विधायक राकेश यादव, जिलाध्यक्ष बीजेपी प्रदीप सिंह, डॉ सतीश सिंह, रवि मिश्र, हारिस बिन खालिद, मोहम्मद शाहिद, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी संतोष श्रीवास्तव, रितेश, कुशाग्र सिंह और डॉ लवकुश पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल, डॉ. ऋषि रंजन पाण्डेय, प्रो. मोहिउद्दीन अंसारी और महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।