सिद्धार्थनगर में भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में शुक्रवार को एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने सभी एएनएम को लाभार्थियों की सूची तैयार कर कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। खराब कार्य करने वाली एएनएम को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कार्य शैली में जल्द सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।बैठक में डॉ.ओझा ने पिछले महीने में एएनएम द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा किया।
बेहतर कार्य करने पर फराह अंजुम,रागनी वर्मा, सुधा पांण्डेय, सोनिया वर्मा व रीना चौधरी एएनएम की सराहना करते हुए खराब कार्य करने वाली एएनएम को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्य शैली में जल्द सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।डा. ओझा ने सभी एएनएम को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने तैनाती वाले गांवों में होने वाले टीकाकरण शिविर, गर्भवती महिलाओं का जांच, नवजात शिशुओं के देखभाल आदि कार्यक्रमों को आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग लेकर निर्धारित समय पर काम पूरा करें। इस दौरान सुषमा द्विवेदी, ध्रुवचंद्र, मैराज अहमद, फराह अंजुम, मनोज कुमार, राहुल और दीपक आदि मौजूद रहे।