अयोध्या। मंगलवार सुबह अयोध्या के दो अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। कोतवाली नगर के जमुनिया बाग स्थित एलजी चेंबर में कमला ट्रेडर्स की दुकान में सुबह करीब 7 बजे भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकान मालिक राजेंद्र आहूजा ने बताया कि आग से करीब 30 से 40 लाख रुपए के रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की तत्परता से अन्य दुकानों को बचा लिया गया।
फायर ब्रिगेड ने किया काबू
दूसरी घटना सुबह करीब 10 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के अमानीगंज जलकल के सामने स्थित त्रिवेणी सदन की तीसरी मंजिल पर हुई। त्रिवेणी सदन की इस बिल्डिंग में कई दुकानें, मल्टीलेवल पार्किंग और लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेज हवाओं की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हुई।मुख्य अग्नि शमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग तीसरी मंजिल के डोरमेट्री एरिया में लगी थी, जहां सभी दरवाजे बंद थे। फायर ब्रिगेड की टीम को दरवाजे तोड़कर भीतर घुसना पड़ा। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि त्रिवेणी सदन को सभी जरूरी एनओसी लेकर बनाया गया था। बिल्डिंग के अग्निशमन उपकरण भी सही स्थिति में थे। सुखसागर हॉस्पिटैलिटी को इस बिल्डिंग के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी। अगर सुखसागर की लापरवाही पाई गई तो जांच के बाद कार्रवाई होगी।