सद्भावना आवाज़
बहराइच
मोहल्ला बक्शीपुरा नईबस्ती निवासी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि खिड़की काटकर घर में रात को हथियार बंद बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने पहले लाखों की लूट की। शिक्षिका, पति और बेटी को पीटा। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है। दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा नईबस्ती आसाम रोड निवासी स्नेह लता श्रीवास्तव पत्नी अनूप कुमार प्राथमिक विद्यालय रामपुर कोडरी श्रावस्ती में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। रविवार रात को शिक्षिका अपने पति अनूप और बेटी मुस्कान के साथ सो रही थी।
खिड़की को काटकर घर में घुसे चोर
आरोप है कि रात डेढ़ बजे हथियार से लैस बदमाश मकान के ऊपर हिस्से में बने खिड़की को काटकर घर में घुसे। इसके बाद सभी ने दरवाजा का ताला। फिर बंधक बनाकर घर में हथियार के बल पर लूटपाट की। परिवार की बदमाशों ने पिटाई की।
बदमाश मौके से फरार
शिक्षिका के मुताबिक सोने के गले की हार, झुमकी, झाला, अंगूठी, मांग टीका, जेवरी, करधनी, चांदी का गुच्छा, पांच हजार रुपए की लूट की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन घर में जिंदा कारतूस, रॉड और आपत्तिजनक वस्तु बरामद छोड़ गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच कर जांच किया। सीओ सिटी राजीव सिसौदिया ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।